छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (WCDC)
हेतु WDT के रिक्त पदों की संविदा भर्ती | wdc pmksy recruitment 2022
Watershed Development Component Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana District Pariyojana (WDC -PMKSY) wdc pmksy recruitment 2022
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC
छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (WCDC) इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. से प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार पत्र आमंत्रित किये जाते हैं -विषयान्तर्गत लेख है कि WDC-PMKSY अंतर्गत स्वीकृत जलग्रहण परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु WDT के रिक्त पदों की संविदा के माध्यम से भरे जाने हेतु निर्देश प्राप्त है। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC जिला- बिलासपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर सह उपाध्यक्ष WCDC जिला – बिलासपुर की ओर सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित है। Watershed Development Component Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana District Pariyojana (WDC -PMKSY) wdc pmksy recruitment 2022 हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पंजीकृत डाक/speed post के मध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर पिन कोड-495001 के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26.12.2022 कार्यालयीन समय तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि,अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
POST DETAILS
पद का नाम – WDT सदस्य (यांत्रिकी),WDT सदस्य(आजीविका),एड सदस्य (समूह विकास),लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर ।
पदों की संख्या – कुल 4 पद स्वीकृत।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 35 वर्ष । शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु-सीमा एवं छूट लागू होगी।
आवेदन शुल्क – नि: शुल्क।
वेतन– 20900 /-से 27740/- मासिक।
Qualifications and eligibility
WDT सदस्य (यांत्रिकी) – 1.बी. टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी. ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में।
2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण वानिकी / शुष्क भूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता
3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक ।
WDT सदस्य (आजीविका)- 1.बी. एस. सी.(कृषि वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) /BV&AHSC
2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक ।
WDT सदस्य ( समूह विकास) –1. एम. बी. ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर
2. वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक ।
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 1.मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री । सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा।
2. वांछनीय- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा ।
3. किसी भी चार्टर्ड एकाउंटेंट ( C.A.) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता
How to apply for WDC-PMKSY
उम्मीदवार अपना आवेदन पंजीकृत डाक/speed post के मध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर पिन कोड-495001 के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे।
Selection process
प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा । तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
Important dates
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26.12.2022 कार्यालयीन समय तक है। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
Important links
Notification
Official website