छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तथा न्यायलय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किए गए हैं। High court व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022
भारतीय नागरिक एवं भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत High court व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर ) परीक्षा 2022 के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा online आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तथा न्यायलय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किए गए हैं। High court व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 के संदर्भ में अधिक तथा विस्तृत जानकारी हेतु लेख या विभागीय विज्ञापन का ध्यान पूर्वक अध्ययन अवश्य करें। इच्छुक उम्मीदवार जो व्यवहार न्यायाधीश (civil judge ) अथवा cgpsc exam 2022 हेतु प्रयास में जुटे हैं वे निम्नलिखित पद हेतु अपना आवेदन https://psc.cg.gov.in/ पर online प्रस्तुत कर सकते हैं। उम्मीदवार समय का विशेष ध्यान रखें। Civil judge recruitment 2022 के संदर्भ सम्पूर्ण जानकारी नीचे दर्शाई जा रही है अवलोकन अवश्य करें।
Post details
पद का नाम – व्यवहार न्यायाधीश (civil judge)
पद की संख्या – कुल पद 48 ।
आवेदन शुल्क –
छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपये 400/-
(चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के
स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया
जावेगा।
आयु सीमा –
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2023 को
21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिकं न हो, उच्चतर आयु
सीमा में निम्नानुसार छूट की पात्रता होगी।किसी भी प्रकार की आयु संबंधी छूट अथवा आरक्षण हेतु विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अध्ययन कर सकते हैं।
वेतन –
77840 से 136520 /-(LEVEL -J-1)
Qualification and eligibility
अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त होना चाहिए ।
अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, अनुभव
एवं अन्य अर्हता ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम
तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
How to apply for civil judge recruitment 2022
व्यवहार न्यायधीश(प्रवेश स्तर)परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना आवेदन online प्रस्तुत कर सकते हैं। Online आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी नियमो अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । यदि अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षा फल घोषित होने के बाद भी अयोग्य पाए जाते हैं अथवा उनके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उस अभ्यार्थी की चयन तथा परिणाम निरस्त कर दिया जायेगा।
Selection process
विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक
शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही
उम्मीदवार परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते
हैं।
उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के
आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
Important dates
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12 / 12/2022 दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 31/12/2022 रात्रि 11.59 बजे तक ।
High court व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 हेतु प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 26/02/2023 दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ।
उपरोक्त परीक्षा हेतु online आवेदन www.psc
cg.gov.in पर किए जा सकते हैं।
Important links
Notification
Official website