केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल cisf constable recruitment 2022 में महिला तथा पुरुषों के 787 पदों पर भर्ती हेतु सूचना।

cisf-constable-recruitment

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल cisf constable recruitment 2022 सूचना,देश में हमेशा अधिक पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता होती है, यही वजह है कि सरकार हाल ही में भर्ती पर ध्यान दे रही है। 2022 में, सरकार की योजना 787 नए CISF  को नियुक्त करने की है। यह 2020 में नियुक्त किए गए 1,500 नए कांस्टेबलों के अतिरिक्त है। महिला एवं पुरुष नागरिकोंं से पे लेवल-3, ( रू. 21,700 से 69,100 /-) में तथा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य भत्तों सहित आरक्षक / ट्रेड्समैन के अस्थाई पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  यह उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो कानून प्रवर्तन में करियर बनाने में रुचि रखते हैं। Cisf constable सड़कों पर गस्त करने और शांति बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे अपराधों की जांच और कानून को लागू करने में भी शामिल होंगे।यदि आप एक cisf constable बनने में रुचि रखते हैं, तो cisf constable tradesman recruitment 2022 सुनहरा मौका हो सकता है । उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे।cisf constable recruitment 2022 के सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी नीचे दी जा रही है ,आवेदकों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व cisf भर्ती के संबंध में जारी विभागीय आवेदन प्रारूप का अध्ययन अवश्य करें।


Post details

पद का नाम – कांस्टेबल/ट्रेड्समैन ।

पद की संख्या – 787 पद ।

आवेदन शुल्क – 100/-

आयु सीमा – 01.08.2022 को 18 से 23 वर्ष के बीच अभ्यर्थियों का जन्म 02.08.1999 से पहले और 01.08.2004 के बाद का नहीं होना चाहिए ।

वेतन -Cisf constable tradesman salary    महिला एवं पुरुष नागरिकोंं से पे लेवल-3, ( रू. 21,700 से 69,100 /-) में तथा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य भत्तों सहित आरक्षक / tradesman के अस्थाई पदों को भरने के लिए online आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

Qualification and eligibility

प्रशिक्षित ट्रेड्स के लिए एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक अथवा इसके समकक्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

अप्रशिक्षित ट्रेड्स  के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्राप्ति की अंतिम तिथि को अथवा उससे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से मट्रिक अथवा इसके समकक्ष ।

(राज्य बोर्ड / केन्द्रीय बोर्ड के अलावा शैक्षिक प्रमाण पत्र भारत सरकार की अधिसूचनाओं के साथ संलग्न होने चाहिए

जिसमें यह घोषित किया गया हो कि ऐसी योग्यता केन्द्र सरकार के तहत मैट्रिक / दसवीं कक्षा पास के समकक्ष है।)

How to apply

आवेदन पत्रों को केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF) की वेबसाइट अर्थात् www.cisfrectt.in पर ही ऑनलाइन तरीके से प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए कृपया आवेदन प्रारूप का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें ।आवेदन किसी भी अन्य माध्यम से स्वीकार नही किया जाएगा।

Selection process

Cisf constable tradesman हेतु उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेजों का परीक्षण तथा कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

 Important dates

ऑनलाइन आवेदन पत्रों के जमा करने की तिथियां : 21/11/2022 से 20/12/2022


अंतिम तिथि : 20.12.2022 ( 23:00 बजे तक)

Important links

Notification

click here

Official website

click here 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *