Cgpsc Exam 2023 छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी लोक सेवा आयोग के माध्यम से cgpsc राज्य सेवा परीक्षा 2022 अधिसूचना आमंत्रित किया है.
Cgpsc Exam 2023 छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी लोक सेवा आयोग के माध्यम से cgpsc राज्य सेवा परीक्षा 2023 अधिसूचना आमंत्रित किया है. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के इंतजार कर रहे अभ्यर्थी 189 पदों पर नियुक्ति के लिए CGPSC Jobs फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं. CGPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी cgpsc State Service Exam Online Form cgpsc की ऑफिशियल वेबसाइट cgpsc.nic.in पर जाकर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/12/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 20/12/2022 रात्रि 11:59 बजे तक तक कर सकते हैं । छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा प्रकाशित राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (यथा संशोधित) एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई अधिसूचनाओं / परिपत्रों के अधीन राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (जिसे एतद् पश्चात् परीक्षा नियम-2008 कहा जायेगा) के नियम-1 में उल्लेखित सेवाओं / पदों में से निम्नलिखित सेवाओं / पदों पर भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली Cgpsc State Service Exam 2023 Notification से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि, cgpsc राज्य सेवा परीक्षा सिलेबस एवं अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में cg Sarkari Naukri 2023 की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है. Cgpsc State Service Exam ऑफिशल नोटिफिकेशन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे अवलोकन कर सकते हैं. इसके अलावा Cg Employment News अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
Post details
पद का नाम
राज्य प्रशासनिक सेवा , राज्य वित्त सेवा अधिकारी,
खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक,
जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल,
रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, आबकारी उपनिरीक्षक, सहकारी निरिक्षक, सहायक जेल अधिकारी।
पद संख्या -189 पद
आयु सीमा – अभ्यर्थियों के राज्य सेवा परीक्षा – 2022 के लिये न्यूनतम एवं
अधिकतम आयु की गणना दिनांक 01.01.2022 के संदर्भ में की जायेगी, अतएव अभ्यर्थी आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह उक्त तिथि के संदर्भ में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत है ।
वेतन -25300 -56100/-
आवेदन शुल्क- छत्तीसगढ़ के बाहर के उम्मीदवारों से 400 रुपए आवेदन शुल्क लिया जायेगा।तथा स्थानीय निवासियों के लिए आवेदन करना निशुल्क होगा ।
Qualifications and eligibility
Cgpsc हेतु अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के
अधिनियम द्वारा निगमित / समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय
की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान
आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी
गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) होनी चाहिये अथवा
उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिये ।
How to apply
Cgpsc राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 हेतु उम्मीदवार अपना आवेदन online प्रस्तुत कर सकते है।डाक अथवा किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जायेंगे।
Selection process
Cgpsc राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 हेतु उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा।
Important dates
Cgpsc exam हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01/12/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 20/12/2022 रात्रि 11:59 बजे तक
Important links
Notification
Official website