शिक्षा विभाग में  शिक्षक तथा सहायक शिक्षकों के विभिन्न पद हेतु free job alert 2022

free job alert 2022 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी /सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति छत्तीसगढ़ 
स्वामी आत्मानन्द योजना के तहत् free job alert 2022 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत संचालित कुल – 10
उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्य. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़,
रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा एवं चलगली विद्यालय में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के पदों पर  “walk in interview”  के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक
23.11.2022 दिन बुधवार को स्थान स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. माध्य. विद्यालय
बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी
माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें।

POST DETAILS 

पद का नाम – व्याखाता , शिक्षक ,सहायक शिक्षक ।
पद संख्या – 45 पद ।
रामानुजगंज – 3 पद ।
बलरामपुर – 3 पद ।
वाड्रफ नगर – 3 पद 
कुसमी – 2 पद ।
राजपुर – 3 पद ।
शंकरगढ़- 4 पद ।
रघुनाथनगर- 6 पद ।
चलगली – 6 पद ।
डौरा- 6 पद ।
रामचंद्रपुर – 9 पद ।
आयु सीमा – 01 जुलाई 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की
आयु पूरी न की हो शासन द्वारा समय-समय पर आयु-सीमा में छूट के
प्रावधान लागू रहेगें। आयु की पुष्टि हेतु जिस अंकसूची में जन्मतिथि अंकित हों
कि सत्यप्रति आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
वेतनमान -25300-38100 /-एकमुश्त मासिक वेतन ।
QUALIFICATIONS AND ELIGIBILITY 

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /
संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर / समकक्ष,
बी0एड0 अनिवार्य है। समस्त अभ्यर्थियों के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा (कक्षा – 06वीं) से संपूर्ण शिक्षा
अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है।

HOW TO APPLY 
walk in interview” के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक
23.11.2022 दिन बुधवार को स्थान स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. माध्य. विद्यालय
बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी
माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें।
SELECTION PROCESS 
चयन हेतु पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के
आधार पर तैयार मेरिट सूची अनुसार चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।
IMPORTANT DATES 

WALK IN INTERVIEW
1- 23.11.2022 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक – बुधवार – उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन आवेदन
पत्र सहित।
2 – 23.11.2022 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक -बुधवार-पात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति सूची
का प्रकाशन।
3 – 23.11.2022 दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक – बुधवार-दावा-आपत्ति के संबंध में आवेदन प्राप्त
करना ।
4 – 23.11.2022 दोपहर 02:00 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक -बुधवार-दावा-आपत्ति के संबंध में प्राप्त आवेदनों
| का निराकरण कर सूची का प्रकाशन ।
 
5 – 23.11.2022 दोपहर 3:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक – बुधवार –
पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सहित।
6 – 23.11.2022 दोपहर 05:00 बजे के बाद – बुधवार -चयन संबंधी वरीयता सूची का प्रकाशन ।

IMPORTANT LINKS 

NOTIFICATION
 

OFFICIAL WEBSITE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *