cg psc सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग के cg psc recruitment 2022 पद पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन free job alert

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर public service commission सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग के cg psc recruitment 2022 पद पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन cgpsc online आवेदन करने की तिथि 15/04/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 14/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक । इच्छुक तथा पात्रता धारी उम्मीदवारों से अनुराध है कि वे cg psc recruitment 2022 परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) , सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पद हेतु ऑनलाइन cgpsc online आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पद हेतु समस्त जानकारी public service commission  chhattisgarh के आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दी गई आवेदन प्रारूप से लिया गया है ।इस पद हेतु जितनी भी मूल जानकारियां हैं वे सभी नीचे दी जा रही है।

 

Post details
पद का नाम
(Post name)
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) , सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
पद संख्या (number of post) कुल -20 पद
आयु सीमा (age limit) निम्नलिखित पद हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
वेतन (salary) 28700- 120400/- per month
Qualifications and experience
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय / संस्था से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग या
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
How to apply
cgpsc online परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/04/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 14/05/2022 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे।
Selection process
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा
Important dates दिनांक 12/04/2022 से 26/04/2022 सायं 05:00 बजे तक
Important links
Official website Click here
Notification Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *