छत्तीसगढ़ व्यावासिक परीक्षा मंडल cg vyapam sanparikshak recruitment 2021 ज्येष्ठ संपरिक्षक एवं सहायक संपरिक्षक के पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सूचना

 

cg vyapam sanparikshak recruitment 2021

छत्तीसगढ़ व्यावासिक परीक्षा मंडल cg vyapam recruitement 2021 द्वारा संचालक छत्तीसगढ राज्य संपरीक्षा, नवा रायपुर के अंर्तगत ज्येष्ठ संपरिक्षक एवं सहायक  संपरिक्षक भर्ती (SSA) एवं छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास लिमिटेड के अंर्तगत सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा (VAPR) – 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जानकारी दी जा रही है । इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार cg vyapam sanparikshak recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पद हेतु संबंधित जानकारी विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप से लिया गया है।इस वेबसाइट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रामक जानकारी आप लोगों तक भी पहुंचाते ।www.jobsky.in छत्तीसगढ़ तथा छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण जिलों की latest government jobs, cg district jobs,cg government jobs,vyapam sanparikshak recruitment, vyapam exams, vyapam jobs,तथा vyapam result की सही और स्पष्ट जानकारी प्रदान करता है । पद संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।


POST DETAILS


पद का नाम – ज्येष्ठ संपरिक्षक एवं सहायक संपरिक्षक

(Jyeshth samparikshak & sahayak samparikshak)


पदों की संख्या – ज्येष्ठ संपरीक्षक – 11 पद 

                         सहायक संपरीक्षक- 54 पद


वेतन – 35400- 25300 /– matrix level -6


आवेदन शुल्क – अ ज जा/ अ जा/ दिव्यांग -100/-

अन्य – 200/-

आयु सीमाज्येष्ठ संपरिक्षक तथा सहायक संपरिक्षक भर्ती 2021पद हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। आयु संबंधी किसी भी प्रकार की छूट अथवा आरक्षण से संबंधित जानकारी हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।

QUALIFICATIONS AND EXPERIENCE

cg vyapam sanparikshak recruitment 2021 पद हेतु आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक शैक्षणीक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।


HOW TO APPLY


cg vyapam sanparikshak recruitment 2021 पद के लिए आवेदक को अपना आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर  ऑनलाइन ही प्रस्तुत करना होगा । 

SELLECTION PROCESS

cg vyapam sanparikshak recruitment 2021 पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा। परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावासिक परीक्षा मंडल cg vyapam recruitement 2021 द्वारा लिया जायेगा।

IMPORTANT DATES

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05-11-2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 22-11-2021

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 23 से 25 नवंबर 2021 तक किया जायेगा।

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि -02-12-2021

 परीक्षा की तिथि – 12 -12-2021

IMPORTANT LINKS

Notification

Cg-vyapam-recruitment

click here

Official website

click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *