Chhattisgarh circle बस्तर बिलासपुर दुर्ग रायपुर एवं रायगढ़ डिवीजन में postman/ mailguard (ग्रामीण डाक सेवक) भर्ती 2021
Government of India ministry of communication department of post office छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए limited departmental competative examination (PDCE) की तरफ से limited competative examination 14 नवंबर 2021 (रविवार) को रिक्ति वर्ष 2021 (01.01.2021 से 31.12.2020) 10 वीं 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए Postman और mail guard के संवर्ग में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन विभागीय पते पर प्रस्तुत कर सकते हैं।इस वेबसाइट के माध्यम से Latest postman bharti 2021, mailguard bhari 2021, Garmin dak sewak bhari 2021,gramin dak sewak/mailguard/postman recruitment 2021,postman result 2021,cg postman bharti,cg mailguard bharti, cg ग्रामीण डाक सेवक भर्ती, postman recruitment के संबंध में तमाम जानकारियां आप लोगो तक पहुंचाई जाती है।उक्त पद हेतु उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है की यदि वे इस पद हेतु समस्त मापदंडों को पूरा करते हों तो वे विभाग द्वारा निर्धारित समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पद से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व सारी जानकारियों को भली भांति पढ़ लेवें।
POST DETAILS
पद का नाम– POSTMAN/MAILGUARD (ग्रामीण डाक सेवक)
पद की संख्या –कुल पद 33
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु: 01.01.2021 को अधिकतम आयु- अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 50 वर्ष, अनुसूचित जाति के लिए 55 वर्ष और ओबीसी के लिए 53 वर्ष होनी चाहिए।
आयु संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Postman salary –
Qualifications and experience
उम्मीदवारों को cg postman bharti 2021 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं /12 वीं /स्नातक /स्नाताकोर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
HOW TO APPLY
इस पद हेतु उम्मीदवार रजिस्टर डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिए गए पते पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Address– Government of India Ministry of Communications Department of Posts Office of Chief Postmaster General Chhattisgarh Circle,
2nd floor, Raipur GPO Building, Raipur- 492001
SELLECTION PROCESS
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा
चयन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
IMPORTANT DATES
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –04/10/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 202/10/2021
Postman exam की तिथि – 14 नवंबर 2021
IMPORTANT LINKS
NOTIFICATION
OFFICIAL WEBSITE