छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बीजापुर द्वारा तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेतु 5 वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती 2021

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बीजापुर छत्तीसगढ़  के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु online आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।उपरोक्त पद हेतु योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है की वे अपना online आवेदन निर्धारित समय पर कर लेवें।हमारी यह साइट किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रामक जानकारियों का प्रचार नही करता है ।हमारी कोशिश रहती है कि हमारे द्वारा दी गई प्रत्येक सूचना पूरी तरह सही और स्पष्ट हो। www.jobsky.in आप तक lab technicianl,ab technician course,Lab assistant,laboratory technician,dmlt course,laboratory assistant,medical lab tech,lab technologist jobs की सारी जानकारी पहुंचाता है।उक्त पद हेतु समस्त जानकारी दिशा निर्देश व माप दंडो के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है ।उमीदवार आवेदन करने से पूर्व पूर्णतः सुनिश्चित कर लेवें की उक्त पद हेतु समस्त मापदंडों को पूरा करते हैं या नही।किसी भी प्रकार की अपूर्ण दस्तावेजों के साथ किए गए आवेदन स्वीकारें nhi जायेंगे ।

POST DETAILS

पदनाम – 

फार्मासिस्ट-10

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)- 04

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)- 10

लैब असिस्टेंट- 01

ड्रेसर ग्रेड -1- 13

ड्रेसर ग्रेड -2- 03

OT अटेंडेंट- 02

वार्ड बॉय- 05

वार्ड आया – 04

चौकीदार – 02

भृत्य- 02

मेस सरवेंट -01

चतुर्थ श्रेणी – 01

धोबी -02

स्वीपर- 04 

कुल पद – 40 पद

वेतन (sallary) –15600 से 80500 तक

आयु सीमा  दिनांक 01-01-2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु संबंधी किसी भी प्रकार की छूट तथा आरक्षण संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें।

आवेदक शुल्क – 

सामान्य वर्ग – 350/-

अन्य पिछड़ा वर्ग -250/-

अनु. जाति/अनु. जनजाति/दिव्यांग -200/-

QUALIFICATIONS AND EXPERIENCE

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उक्त पद से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।

वार्ड बॉय- वार्ड आया -चौकीदार -भृत्य- मेस सरवेंट -चतुर्थ श्रेणी -धोबी तथा स्वीपर- पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

HOW TO APPLY

उम्मीदवारों से समस्त पदों हेतु online आवेदन ही स्वीकार जायेंगे । रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट या किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जायेंगे। उम्मीदवार उक्त बातों का विशेष ध्यान रखें।

Online application

www.jssbbastar.cgstate.gov.in

SELLECTION PROCESS

उम्मीदवारों का चयन उनके कार्य अनुभव तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा।

IMPORTANT DATES

Online आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25/10/2021

Online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/11/2021 

रात्रि 12 बजे तक

परीक्षा की तिथि – 19/12/2021

परीक्षा का समय – 11.45 से दोपहर 02.00 बजे तक ।

IMPORTANT LINKS

Notification

click here

Official website

click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *