छत्तीसगढ पुलिस विभाग में सूबेदार,उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन
Chhattisgarh police department द्वारा (sub–inspector–recruitment–2021) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरिक्षक तथा प्लाटून कमांडर के विभिन्न पदों के भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है तथा उक्त पदों हेतु छत्तीसगढ के योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है । अतः योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि वे विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले अपना आवेदन विभाग में प्रस्तुत कर देवें। उक्त पद हेतु सम्पूर्ण जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र के प्रारूप से लिया गया है ।हमारे द्वारा कोशिश की जाती है कि आप लोगो तक किसी भी तरह की कोई भी भ्रामक तथा गुमराह करने वाली जानकारी न दी जाए। jobsky.in Chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest government jobs, cgpsc jobs,free job alert, army, navy तथा airforce recruitment की जानकारी पहुंचता है। इस पद से संबंधित सारी जानकारी नीचे दी जा रही है । उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवेदन प्रारूप का भली भांति अवलोकन अवश्य करें।
POST DETAILS
पद का नाम –सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर
पद की संख्या – कुल पद– 957
वेतन(salary)– प्रारंभिक मासिक वेतन– 35400/
आयु सीमा (age limit)– दिनांक 01/01/2021 को उमीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक तथा 34 वर्ष से कम होनी चाहिए ।आयु संबंधी किसी भी प्रकार की छूट अथवा आरक्षण संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को देख सकते हैं।
परीक्षा शुल्क (exam fees)– सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग – Rs.400
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति– Rs.200
QUALIFICATIONS AND EXPERIENCE
उक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक तथा स्नातकोर परिक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि वे इस पद के प्रति आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप का अवलोकन भली भांति कर लेवें।
HOW TO APPLY
इस पद हेतु उम्मीदवारों को विभागीय website www.cgpolice.gov.in पर online आवेदन करना होगा । किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे।
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन करें।
SELLECTION PROCESS
उक्त पद हेतु उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी । जिसमे शारीरिक नाप तौल, प्रारंभिक लिखित परीक्षा ,मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता तथा साक्षात्कार सामिल होंगे।
चयन संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन जरूर करें।
IMPORTANT DATES
Online आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि– दिनांक 01/10/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि –दिनांक 31/10/2021
IMPORTANT LINKS
NOTIFICATION
OFFICIAL WEBSITE
Apply online
यदि यह post आप लोगों के लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के पास अधिक से अधिक शेयर जरूर करें