उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापकों की उच्च पदों पर Chhattisgarh लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा भर्ती
2021
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (cgpsc) भारतीय नागरिक तथा भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यार्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक पद के लिए विभिन्न विषयों पर पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर(PSC) द्वारा online आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । इस पद हेतु सम्पूर्ण जानकारी Cgpsc की official website पर दिए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है । हमारे द्वारा किसी भी तरह की कोई भी गुमराह करने वाली या भ्रामक जानकारियां प्रदान नही किया जाता है। इस लेख में दी गई समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप पर निर्भर है। हमारी कोशिश रहती है कि हमारे द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी सही और स्पष्ट हो । Jobsky.in आप लोगों तक Chhattisgarh तथा Chhattisgarh समस्त जिलों की latest government jobs ,cg gov jobs, cgpsc recruitment 2021, latest bank jobs, latest sarkari jobs, latest ssc exam , latest exam result, की जानकारी पहुंचाने की कोशिश करता रहेगा ।
POST DETAILS
पद का नाम– प्रधानाध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) Cgpsc
पदों की संख्या – 595
वेतन (salary)– 37400 – 67000/-
आयु सीमा (age limit) – आभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 31 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थियों को Chhattisgarh का मूल निवासी होना चाहिए।आयु संबंधी किसी भी तरह की छूट तथा आरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु उम्मीद्वारों से विनम्र निवेदन है कि वीक बार आवेदन प्रारूप को अवश्य देख लेवें।
QUALIFICATIONS AND EXPERIENCE
विश्वविद्यालय / महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक /सह प्राध्यापक / प्राध्यापक के रूप में न्यूनतम 10 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव तथा विश्वविद्यालय / राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में समतुल्य स्तर पर शोध अनुभव के साथ सफल रूप से डॉक्ट्रेड के अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन करने का साक्ष्य हो। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को आवश्यक रूप से देख लेवें।
HOW TO APPLY
इस पद हेतु online आवेदन कर सकेंगे । किसी भी अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नही होंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र प्रारूप को आवश्यक रूप से देख लेवें।
SELLECTION PROCESS
इस पद हेतु उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता तथा उनके अनुभव के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र प्रारूप को आवश्यक रूप से देख लेवें।
IMPORTANT DATES
Online आवेदन करने की तिथि दिनांक 13/09/2021 दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 12/10/2021 रात्रि 11.59 बजे तक ।
IMPORTANT LINKS
Notification
Official website
उम्मीद्वारों से आग्रह है कि वे इस पोस्ट के बारे में अपनी कीमती राय अवश्य दें। jobsky.in निरंतर बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। इस पोस्ट को अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ।