Chhattisgarh लोक सेवा आयोग भर्ती 2021

                                    

 Chhattisgarh लोक सेवा आयोग रायपुर  CGPSC भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यारयों  से chhattisgarh शासन  के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत  प्रधानाध्यापक (विभिन्न विषयों ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए chhattisgarh लोक सेवा आयोग रायपुर CGPSC द्वारा  online आवेदन किए जा रहे हैं। इच्छित तथा योग्य उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे अपना आवेदन निर्धारित तिथि व समय पर कर लेवें। Cgpsc recruitment के लिए आवेदन online ही स्वीकार किए जायेंगे । विलंब या किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे। उपरोक्त पद हेतु समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है। www.jobsky. in किसी भी तरह की कोई भी भ्रामक व गुमराह करने वाली  जानकारी प्रदान नही करता है। हमारी इस site के माध्याम से chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs , UPSC jobs, cg psc jobs, teacher jobs, ssc jobs, bank jobs, defence jobs, तथा cg government jobs की जानकारी सही व स्पष्ट तरीके से प्रदान की जाती है । उपरोक्त पद हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें। पद संबंधी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है ।

Post details

पद का नाम – प्रधानाध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग)

पद संख्या–  कुल पद – 595 

वेतन– 37400 से 67000

आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु दिनांक  01–01–2021 को 31वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष  से अधिक न हो। आयु संबंधी या किसी भी प्रकार की छूट संबंधी जानकारी पाने के लिए आवेदन प्रारूप अवश्य देखें।

Qualifications and experience

उपरोक्त पद हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नाताकोर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर की संस्थानों में समतुल्य स्तर पर शोध अनुभव के साथ सफल रूप से  डॉक्ट्रेड  के  अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन करने का साक्ष्य हो । 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप अवश्य देखें।

How to apply

Cgpsc recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों  का आवेदन online स्वीकार किया जायेगा। विलंब  व किसी भी अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

Sellection process

विज्ञपित पद हेतु उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

चयन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।

Important dates

Online आवेदन करने की तिथि 13–09–2021 दोपहर 12 .00 बजे से 12–10–2021 रात्रि 11.59  बजे तक  

Online आवेदन संबंधी अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभागीय आवेदन प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।

Important links

 Notification

click here

Official website

click here

Cgpsc recruitment 2021 , cgpsc jobs, की सम्पूर्ण जानकारी विभागीय notification  से प्राप्त किया गया है।www. Jobsky.in किसी को गुमराह या भ्रमित कर गलत जानकारी प्रदान नही करता है। हमारा उद्देश्य है कि देश के युवाओं को government jobs की सही और स्पष्ट जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाए । हम अपने article में निरंतर बेहतर करने का प्रयास कर रहें हैं। यदि हमारा यह प्रयास आपके लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *