कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में कांस्टेबल(GD) के लिए निकली 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती 2021
SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2021 -कर्मचारी चयन आयोग(SSC) द्वारा कांस्टेबल (GD) के लिए 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने है।जो भी इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं ,12 वीं या उससे अधिक है और जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष हैं जो भारतीय सेना में नौकरी करने का अवसर चाहता है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है तथा उनसे से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन आज ही प्रस्तुत कर लेवें। जिन पदों पर भर्ती निकली है वे निम्नानुसार हैं border security force (BSF), central industrial security force(CISF),indo-tibbat border police(ITBP), sashtra seema bal (SSB),Secretariat security force (SSF) और riffleman in assam riffle(AR) अभ्यर्थी समय व तिथि का विशेष ध्यान रखें । हमारा मकशद इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से chhattisgarh के तमाम युवाओँ को एक ही स्थान पर latest cg job, all goverment job, ssc job, upsc job, admit card की notification result की जानकारी प्रदान करना है। उम्मीदवारों विनम्र अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय द्वारा किए गए प्रारूप इन अवलोकन अवश्य करें।
POST DETAILS
पद का नाम- कांस्टेबल (GD) सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (GD) असम राइफल्स (एआर) में भर्ती योजना के अनुसार
पद की संख्या – कुल पद 25271
उम्र सीमा- अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 1-08- 2021 तक 18 से 23 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।
उम्र संबंधी किसी भी प्रकार की छूट के बारे में जानने के लिए notification का अवलोकन जरूर कर लेवें।
Qualification and elligibility
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं या 12 वीं कक्षा उतीर्ण होनी चाहिए।
How to apply
इस पद हेतु online आवेदन कर्मचारी चयन अयोग(SSC) की आधिकारिक WEBSITE पर जा के किया जा सकता है ।website पर जाने के लिए यंहा click करें।
Application fees
देय शुल्क: 100/- रुपये (केवल एक सौ रुपये)।
महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित उम्मीदवार,
अनुसूचित जनजाति (एसटी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) आरक्षण के लिए पात्र हैं।
Selection process
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा ।
शारीरिक दक्षता संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु notification देखें।
Important dates
Start date-17-07-2021
End date-31-08-2021
अभ्यर्थियों को दिनांक 17-07-2021 से दिनांक 31-08-2021 के मध्य आवेदन करना अनिवार्य है ।निर्धारित समय व तिथि के पश्चात किए गए आवेदन अविकार नही किए जाएंगे।
निर्धारित समय व तिथि संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु notification का अवलोकन अवश्य कर लेवें।
Important links
Notification
Official website
आप सभी से अनुरोध है यदि इस पोस्ट के माध्यम से कोई मददमिली हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें।