कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर) अंतर्गत hospital staff की विभिन्न पदों पर सविंदा भर्ती
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर) अंतर्गत hospital staff की विभिन्न पदों पर सविंदा भर्ती किया जाना है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित पद के लिए अपना आवेदन कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक समय का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समय पर अपना आवेदन प्रस्तुत करें निर्धारित किए गए समय के पश्चात किए गए आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा । इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप तक chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs की जानकारी जैसे latest goverment jobs, latest cg jobs, upsc jobs , psc jobs, defence jobs, teacher jobs, ssc jobs, vyapam jobs ,anganwadi jobs, central jobs, आदि एकदम सही और स्पष्ट रूप से आप लोगों तक पहुचाता है। हमारा उद्देश्य किसी भी युवा जो सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हो उन्हें भ्रमित करने का नही है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूर्ण रूप से आधिकारिक website पर निर्भर होती है। इस job के संबंध में विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है ।आवेदक आवेदन करने से पहले विभागीय notification अथवा official websit का अच्छे से अवलोकन कर लेवें।
Post details
Post name
Ayush chikitsa adhikari (RBSK)
Lab assistance hiring (NPPCD)
Programme associate (DPHN)
Technical assistance audiometric (NPPCD)
Lab technician
Counselor
Clinical psychologist
Sachivik sahayak
Kanishth sachivik sahayak
Suport staff (house keeping staff)
Security guard
Total post कुल रिक्ति पदों की संख्या-29
Pay scale – 10000-30000/-
Age limit–
आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष तथ अधिकतम 64 वर्ष अधिक नही होनी चहिये ।चिकित्सा अधिकारी MBBS के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक मान्य होगा । security guard हेतु आयु सीमा 24-40 वर्ष मान्य होगा ।आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जावेगी । आयु सीमा में सभी प्रकार के छूट सम्मिलित होंगे।
Qualification and experience