स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा अंतर्गत शिक्षकों /गैर शिक्षकों के सविंदा  पद  पर भर्ती 2021

 Chhattisgarh  शासन  स्कूल  शिक्षा विभाग  मंत्रालय एवं   संचालक लोक शिक्षण विभाग संचालनालय  इंद्रावती  नवा रायपुर  के द्वारा सुकमा जिले के विकासखंड छिंदगढ़ तथा विकासखंड कोंटा में नवीन स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संचालन हेतु  शिक्षकीय  एवं गैर शिक्षकीय विभिन्न स्टाफ की नियुक्ति  सविंदा के आधार पर किया जाना है। अतः योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन समय को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत कर सकते है।हमारा मकशद  इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से chhattisgarh के तमाम  युवाओँ को एक ही स्थान पर  latest cg job,  teacher job, आंगनवाड़ी job , cg job, all goverment job, ssc job, upsc job, psc job ,admit card की notification result की जानकारी समय पर  प्रदान करना है। हम किसी भी तरह की भ्रामक  जानकारी तथा युवाओं को गुमराह नही करते। हमारे द्वारा दी गई जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ली जाती है। हम अपनी तरफ से कुछ भी जानकारी आप लोगों तक नही पहुचते। उम्मीदवारों विनम्र अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु  विभागीय द्वारा किए गए प्रारूप इन अवलोकन अवश्य करें । notification download लिंक नीचे दी जा रही है।

                            Post details

पद का नाम – व्यख्याता, प्रधान पाठक,शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक,सहायक शिक्षक,व्ययाम शिक्षक,भृत्य,चौकीदार, ग्रंथपाल 


पद की संख्या- कुल पद 72


Sallary– 15000-40000/-


Age limit – निम्नलिखित पद हेतु  अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष तथा अधिकत आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।


उम्मीदवारों विनम्र अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु  विभागीय द्वारा किए गए प्रारूप इन अवलोकन अवश्य करें । notification download लिंक नीचे दी जा रही है।

Qualification and experience


अभ्यर्थियों  को दिए गए पद से संबंधित स्नातक /स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण , दिए गए पद संबंधित डिप्लोमा तथा अनुभव आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें।

विस्तृत जानकारी के लिये विभाग  द्वारा जारी किए गए notification का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लेवें । notification download लिंक नीचे दी जा रही है !


                        How to apply

अभ्यर्थी अपना आवेदन speed post/रेजिस्टर डाक के माध्यम से ऐसे भेजें की दिनांक 27-07-2021 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा के कार्यालय में अंतिम तिथि तक कार्यायलिन समय 5.30 बजे तक उपलब्ध हो जाये । निर्धारित समय सीमा के पश्चात किए गए आवेदनों पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नही किया जाएगा ।

                       Selection process

अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

विस्तृत जानकारी के लिये विभाग  द्वारा जारी किए गए notification का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लेवें । notification download लिंक नीचे दी जा रही है

Important dates

Start date -14-07-2021

End dates-27-07-2021

अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 27-07-2021  कार्यायलिन समय 5.30 बजे तक भेज सकतें है । निर्धारित समय सीमा के पश्चात किए गए आवेदनों पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नही किया जाएगा ।

Important links

Notification

Official website

Application form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *