chhattisgarh state power generation company. ltd (CSPGCL) में अनुबंध के आधार पर सहायक प्रबंधक (खनन) की नियुक्ति 2021
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा chhattisgarh state power generation co. ltd (CSPGCL) बिजली विभाग में अनुबंध के आधार पर mining operation के लिए assistance manager (mining) के पद पर नियुक्ति किया जाना है ।अतः इस पद हेतु जो भी इच्छुक उम्मीदवार जो योग्यता रखते हो वे आवेदन कर सकते है । आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है । हमारा मकशद इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से chhattisgarh के तमाम युवाओँ को एक ही स्थान पर latest cg job, teacher job, आंगनवाड़ी job , cg job, all goverment job, ssc job, upsc job, psc job ,admit card की notification result की जानकारी समय पर प्रदान करना है। हम किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी तथा युवाओं को गुमराह नही करते। हमारे द्वारा दी गई जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ली जाती है। हम अपनी तरफ से कुछ भी जानकारी आप लोगों तक नही पहुचते। उम्मीदवारों विनम्र अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय द्वारा किए गए प्रारूप इन अवलोकन अवश्य करें।
POST DETAILS
Post name –सहायक प्रबंधक( assistance manager(mining)
Number of post -कुल पद-08
Salary -65,637/-
Age limit– इस पद हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
Qualification and experiences
उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी कोयला खदानों के लिए वैध प्रथम/द्वितीय श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व विभागीय notification का ध्यान पूर्वक अवलोकन अवश्य कर लेवें।
How to apply
आवेदक अपना आवेदन register डाक या speed post के माध्यम से निर्धारित समय सीमा पर कर सकते है। पत्र व्यवहार का पता नीचे दिया जा रहा है। आवेदन register डाक या speed post के अलावा कीसी भी अन्य माध्यम से स्वीकार नही किया जाएगा । अतः इच्छुक उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें।
Address
The chief engineer (HR)
chhattisgarh state power generation company limited
Shed no.- 03
Vidyut sewa bhawan parisar Dangania
Raipur (CG) 492013
उम्मीदवारों विनम्र अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय द्वारा किए गए प्रारूप का अवलोकन अवश्य करें।
Selection process
उम्मीदवार का चयन उपयुक्तता पर आधार पर किया जायेगा । जो व्यक्तिगत interview पर based होगा।
चयन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय notification का अवलोकन करें।
Important dates
Start date -13-07-2021
End date -13-08-2021
अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 13-08-2021 कार्यायलिन समय 5.30 बजे तक भेज सकतें है । निर्धारित समय सीमा के पश्चात किए गए आवेदनों पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नही किया जाएगा ।आवेदक आवेदन करने पूर्व विभाग द्वारा जारी किए गए प्रारूप का अवलोकन एक बार अवश्य कर लेवें उसके पश्चात ही आवेदन करें।अपूर्ण मवेदां स्वीकार नही किए जाएंगे।
Important links
Notification
Official website
इस पोस्ट के माध्यम से आप सब से अनुरोध है यदि इस पोस्ट से आपको कोई मदद मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।धन्यवाद,