छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वैश्विक महामारी की नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों की संविदा पदों पर भर्ती 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबल कोरोना वायरस कोविड _19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है ।जिसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक बीमारी के रूप में चिन्हांकित किया गया है । इस वैश्विक महामारी के इलाज एवम् रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थय कर्मचारियों की विभिन्न पदों पर अस्थाई भर्ती करने हेतु निर्देश दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे अपना आवेदन निर्धारित समय पर विभाग में प्रस्तुत कर देवें । इस पद की सम्पूर्ण जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप पर निर्भर है । हमारी website का उद्देश्य किसी को भ्रमित करने का नही है । हम कोशिश करते हैं कि हमारी website दी गई तमाम जानकारी पूर्णतः सही तथा स्पष्ट हो।www. jobsky. in में chhattisgarh तथा chhattisgarh के सभी जिलों की latest jobs,cg government jobs,ssc jobs, vyapam jobs,upsc jobs,cg psc jobs, teacher jobs,bank jobs, anganwadi jobs , new recruitment 2021 तथा cg jobs 2021की सही और स्पष्ट जानकारी प्रदान की जाती है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले प्रारूप को अच्छे से पढ़ लेवें। notification लिंक नीचे दी जा रही है। या जिले की आधिकारिक website में जाकर पूर्णावलोकन कर लेवें। ।
Post details
Post name
Medical staff
पद संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification अवश्य देखें।अथवा जिले की आधिकारिक website का लिंक नीचे दी जा रही है। website में जाकर पूर्णावलोकन अवश्य कर लेवें।
Total posts
598
Qualification and eligibility
अभ्यर्थियों को दिए गए पद से संबंधित स्नातक /स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण , दिए गए पद संबंधित डिप्लोमा तथा अनुभव आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें।
How to apply
उम्मीदवार online googlesheet के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
आवेदन फॉर्म नीचे दिया जा रहा है।
सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification अवश्य देखें।
Selection process
पात्र उम्मीदवारों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता,अनुभव एवं लिखित परीक्षा/कम्प्यूटर बेस्ड /कौशल परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification अवश्य देखें।
Important dates
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26/4/2021 एवम् दिनांक 30/4/2021 तक ऑनलाइन गुगलशीट आवेदन के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
दी गई तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।
अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग की आधिकारिक website द्वारा जारी किया हुआ आवेदन प्रारूप को अवश्य देखें।अथवा जिले की आधिकारिक website का लिंक नीचे दी जा रही है।website में जाकर पूर्णावलोकन अवश्य कर लेवें।
www. jobsky. in का मुख्य उद्देश्य आप लोगो तक सही और स्पष्ट जानकारी पहुंचाना है । किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक जानकारी फैलाना नही है। यदि हमारा यह छोटा सा प्रयास आप लोगों के लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।