छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा  चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021
 भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों  से छत्तीसगढ़  शासन  के  चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्रधान अध्यापकों  की विभिन्न विषयों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा  ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे । कोविड 19 महामारी के चलते  लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों  को संशोधित किया गया है। संशोधन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है। 
   संशोधन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप से लिया गया है । इस पद के सम्बंधित
समस्त जानकारी विभाग की आधिकारिक website द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है । हमारे द्वारा किसी भी प्रkaर की गलत जानकारी अपने visitors तक नही पहुंचाई जाती है। www. jobsky. in के माध्यम से chhattisgarh तथा chhattisgarh के समस्त जिलों की latest jobs ,latest government jobs ,cg jobs,upsc jobs, psc jobs,ssc jobs, vyapam jobs,bank jobs, teacher jobs, defence jobs,  तथा anganwadi jobs  की सही और स्पष्ट जानकारी visitors तक पहुँचायी जाती है । इस job के सम्बंध में विस्तृत  जानकारी हेतु आप विभाग द्वारा जारी किया गया आवेदन प्रारूप देख सकेते है या विभाग से संपर्क कर सकते हैं।आधिकारिक website का लिंक नीचे दिए जा रहा है।

Post details

Post name

सहायक प्रधान अध्यापक

( चिकित्सा शिक्षा विभाग)

Total posts

कुल 140 पद

Qualifications and eligibility

अभ्यर्थियों  को दिए गए पद से संबंधित स्नातक /स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण , दिए गए पद संबंधित डिप्लोमा तथा अनुभव आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देखें। या विभाग से संपर्क कर सकते है ,विभाग की आधिकारिक website का लिंक नीच दी गई है।


Age range

अभ्यर्थी की  आयु दिनांक 1–1–2021 को 25 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक  न हो । आयु संबंधी छूट व विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं। या विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

How to apply

इस पद हेतु अभ्यर्थी  ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। किसी भी अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

 Selection process

पात्र उम्मीदवारों का चयन  निर्धारित शैक्षणिक योग्यता,अनुभव  एवं लिखित परीक्षा/कम्प्यूटर बेस्ड /कौशल परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

चयन संबधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification अवश्य देखें।


Important dates


ऑनलाइन आवेदन की संशोधित तिथि के अनुसार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02–04–2021 दोपहर 12 बजे से दिनांक 15–05–2021 रात्रि 11.59 तक नियत की गई है।

संशोधित तिथि के संबंध हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय प्रारूप का अवलोकन जरूर करें।


Important links


Notification


Revised format


Official website


Apply online

यदि www. jobsky. in द्वारा जारी किया यह पोस्ट आप लोगों के लिए मददगार साबित हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। ऐसे ही latest job की सूचना email द्वारा तत्काल पाने के लिए हमे follow करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *