जिला महासमुन्द मे उपभोक्ता फोरम में  अनारक्षित सदस्य  पर भर्ती

छत्तीसगढ़  शासन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  मंत्रालय अटल नगर नया रायपुर के निर्देशानुसार जिला महासमुन्द मे उपभोक्ता फोरम में  अनारक्षित सदस्य  पर भर्ती किया जाना है ।उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 10 के अधीन उपभोक्ता संरक्षण (राज्य  आयोग  और जिला आयोग  के अध्यक्ष और सदस्यों नियुक्ति के लिए अहर्ताएं ,भर्ती की पद्धति, नियुक्ति की प्रक्रिया ,  कार्यकाल , पद से त्यागपत्र और हटाना ) अधिनियम 2020 के तहत नियुक्ति किया जाना है ।  तथा इस पद हेतु निम्न अहार्ता को पूर्ण करने वाले  योग्य तथा इच्छुक व्यक्तियों  से निवेदन है कि वे उक्त अनारक्षित सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई  है। भर्ती के संबंध में कोई प्रश्न हो तो विभाग से संपर्क कर सकते हैं।


Qualifications and eligibility

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हो और अर्थव्यवस्था, वाणिज्य, उद्योग ,वित प्रबंधन, अभियांत्रिकी, प्रधोगिकी ,लोक स्वास्थ्य अथवा औषधि मे विशेष ज्ञापन और कम से कम 15 वर्ष का अनुभव हो चाहिए । अधिक तथा विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन के प्रारूप को अवश्य देखें।


Age range

आवेदक को इस पद हेतु कम से कम 35 वर्ष का होना चाहिए ।
अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification को देख सकते है। भर्ती के संबंध में कोई भी प्रश्न हो तो विभाग से संपर्क कर सकते हैं।


How to apply
  
इस पद हेतु योग्यता रखने वाले व्यक्ति कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला – महासमुन्द में दिनांक 09-02-2021 तक कार्यालयीन अवधि में दिए गए प्रारूप में सत्यापित दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अपूर्ण तथा निर्धारित अवधि के पश्चात किए गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा । अधिक तथा विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय प्रारूप को देखें।


Selection process

राज्य आयोग तथा जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्य सरकार तथा उच्च न्यायालय के सदस्यों की चयन समिति की सिफारिश पर किए जाएंगे।

www. Jobsky.in आपको छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के जिलों की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्रदान करता है । हमारी website आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान नहीं करता है और न ही आपको गुमराह करने की कोशिश करता है। इस  website दी गई सभी जानकारियां पूरी तरह सही और स्पष्ट होती है।

हमारी तरफ से ध्यान रखा जाता है कि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। हम निरंतर बेहतर करने का प्रयास करते जा रहे हैं।अतः इस साइट के बारे में कोई भी शिकायत हो या सुझाव हो जिससे हमारी साइट और बेहतर हो सके comment कर हमे अवश्य बताएं या हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप लोगों द्वारा दिए गए सुझाव का हम हमारी अगली पोस्ट मे ध्यान जरूर रखेंगे जिससे हमारी पोस्ट और बेहतर हो सके।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।



Important dates

दिनांक 09-02-2021  तक
निर्धारित किए गए समयावधि के पश्चात किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Important links

Notification


Official website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *