कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित द्वारा निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन ।


 राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सरकारी संघ मर्यादित नया रायपुर अटल नगर द्वारा निम्नलिखित पदों के लिए सीधी भर्ती आयोजन किया गया हैं तथा इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे समय रहते इस पद के लिए आवेदन कर सकते है । यह जानकारी www.jobsky.in द्वारा दी जा रही है जो विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप से लिया गया है ।अधिक तथा विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप विभागीय notification देख सकते है। notification लिंक नीचे दिया गया है।


Details of the post-


पद का नाम –प्रबंधक ( लेखा ), उप- प्रबंधक (आंतरिक अकेंक्षण) ,प्रोग्रामर, कर सहायक के रिक्त नियमित पदों तथा आयुर्वेद चिकित्सक के सविंदा पद पर भर्ती किया जाना है।

इस पद के संबध में अधिक  तथा विस्तृत जानकारी पाने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification को जरूर देखें । Notification लिंक नीचे दिया जा रहा है।


Qualifications and eligibility


-प्रबंधक (लेखा) पद के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए ।

अभ्यार्थी को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान ICAI सदस्य होना अनिवार्य है।

-उप प्रबंधक पद हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट आई सी डब्ल्यू ए उत्तीर्ण ।

-प्रोग्रामर पद हेतु अभ्यार्थी को computer science एवं engineering में प्रथम श्रेणी में स्नातक ( BE computer science) या 

-कर सहायक पद हेतु m.com. मे 60% अंक से उत्तीर्ण।

-आयुर्वेद चिकित्सक पद हेतु भारतीय चिकित्सा केंद्र परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि internship सहित।

शैक्षणिक योग्यता के संबध में अधिक तथा विस्तृत जानकारी पाने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए notification को जरूर देखें । Notification लिंक नीचे दिया जा रहा है।


How to apply


इस पद के लिए उम्मीदवार दिनांक 06-02-2021- तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार समय रहते ही अपना आवेदन प्रस्तुत करें ।दिए गए तिथि व समय के पश्चात किए गए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी पाने के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को अवश्य ही देखें। notification लिंक नीचे दिया गया है।

www. Jobsky.in आपको छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के जिलों की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्रदान करता है । हमारी website आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान नहीं करता है और न ही आपको गुमराह करने की कोशिश करता है। इस  website दी गई सभी जानकारियां पूरी तरह सही और स्पष्ट होती है।

हमारी तरफ से ध्यान रखा जाता है कि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। हम निरंतर बेहतर करने का प्रयास करते जा रहे हैं।अतः इस साइट के बारे में कोई भी शिकायत हो या सुझाव हो जिससे हमारी साइट और बेहतर हो सके comment कर हमे अवश्य बताएं या हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप लोगों द्वारा दिए गए सुझाव का हम हमारी अगली पोस्ट मे ध्यान जरूर रखेंगे जिससे हमारी पोस्ट और बेहतर हो सके।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।


Important dates


दिनांक 06-02-2021- (शुक्रवार)


Important links


Notification

click here

Term and condition

Application form

Official website

click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *